BSSC ने निकाली 1481 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी BSSC ने चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL 4) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 19 सितंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती में कुल 1481 पद निकाले गए हैं. इनमें सबसे अधिक असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर के 1064 पद शामिल हैं. इसके अलावा प्लानिंग असिस्टेंट (88), जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट (05), डाटा एंट्री ऑपरेटर (01), ऑडिटर (125) और ऑडिटर-कोऑपरेटिव सोसाइटीज (198) पद भी उपलब्ध हैं.

योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है. कुछ पदों के लिए विशेष डिग्री जैसे BCA, BCom, BSc या PGDCA की मांग की गई है. उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर होगी. सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग और महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

वैकेंसी डिटेल्स

निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में कार्यालय परिचारी- 203 पद

श्रम संसाधन विभाग- 52 पद

मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग- 79 पद

योजना एवं विकास विभाग- 11 पद

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग- 13 पद

निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण- 37 पद

पथ निर्माण विभाग-  26 पद

सामान्य प्रशासन विभाग- 21 पद

लघु जल संसाधन विभाग- 15 पद

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग- 11 पद

वाणिज्य कर विभाग- 18 पद

अंकेक्षण निदेशालय वित्त विभाग- 28 पद

उद्योग विभाग- 6 पद

परिवहन विभाग-  37 पद

error: Content is protected !!