BSNL का धमाकेदार ऑफर, 1 रुपए में नई सिम, हर दिन 2 GB डेटा और फ्री कॉलिंग

नए प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए BSNL मात्र एक रूपए में ‘आजादी’ का आकर्षक प्लान लेकर आया है। BSNL धर्मशाला के वरिष्ठ महाप्रबंधक विपिन कुमार मौर्या ने बताया कि प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए BSNL ने स्वतंत्रता-माह के मद्देनजर यह आकर्षक प्लान जारी किया है. जिसके अंतर्गत उपभोक्ता मात्र 1 रूपए के रिचार्ज पर BSNL का नया प्रीपेड सिम निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे तथा उपभोक्ता पूरे माह के लिए 2 जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ नेशनल रोमिंग का लाभ व 100 SMS प्रतिदिन का आनंद उठा पायेंगे.

मौर्या ने बताया BSNL का यह फ्रीडम ऑफर 1 अगस्त, 2025 से शुरू हो गया है और 31 अगस्त, 2025 तक चलेगा. इस दौरान लोग अपने आस-पास वाले BSNL ग्राहक सेवा केंद्र या रिटेलर पर जाकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. यह प्लान BSNL के नए यूजर्स तथा उन सभी उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध रहेगा जो कि किसी अन्य सेवा प्रदाता को छोड़ कर BSNL में अपना कनेक्शन पोर्ट करवाते हैं अर्थात एम.एन.पी के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ता भी इस योजना से लाभान्वित होंगें. यह ऑफर उन लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जो काफी समय से BSNL नेटवर्क से जुडना चाहते हैं.

error: Content is protected !!