BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया नया प्लान, पढ़िए

BSNL ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले बीएसएनएल ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी कम कर दी थी, लेकिन अब कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नया और जबरदस्त प्लान लॉन्च किया है. बीएसएनएल ने यूजर्स के लिए अब 150 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्लान लॉन्च किया है. इस सस्ते और फायदेमंद प्लान के चलते Jio और Airtel को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

जानकारी के अनुसार, BSNL पहले से ही यूजर्स को 70, 180, 336 और 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स ऑफर कर रहा है. वहीं, अब कंपनी ने 150 दिनों की वैधता वाला नया प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत सिर्फ 397 रुपये रखी गई है. इस प्लान के तहत यूजर्स को पहले 30 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा भी मिलेगा यानी कुल 60GB डेटा प्लान में मौजूद है. इसके अलावा यूजर्स को प्रतिदिन 100 SMS भी मुफ्त दिए जाएंगे.

error: Content is protected !!