महाराष्ट्र के लोनावाला में युवती से गैंगरेप की घटना सामने आई है. यहां तीन युवकों ने एक युवती को जबरन कार में खींचकर गैंगरेप किया और बाद में चलती कार से सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार, यह घटना नांगरगांव इलाके में हुई. दत्ता मंदिर और दत्ता सोसाइटी के पास की सुनसान सड़क पर तीन युवकों ने युवती को जबरन कार में बिठाया. कार को अलग-अलग जगहों पर रोककर उसके साथ रेप किया गया.
पुलिस ने इस मामले में फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. आरोपियों ने युवती से गैंगरेप के बाद उसे सड़क के किनारे फेंककर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद लोनावाला पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले से जुड़े एक आरोपी को घटना के 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार काम कर रही हैं.
