सीएम योगी से मुलाकात पर बोले बृजभूषण, ‘मैं खुद नहीं गया, बुलाया गया था

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह बैठक लगभग तीन साल बाद हुई और करीब एक घंटे तक चली। राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने मुलाकात के बाद कहा था कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तो मुलाकात तो होनी ही चाहिए. मंगलवार को उन्होंने बड़ा दावा किया है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, मैं खुद मुख्यमंत्री से मिलने नहीं गया था बल्कि सीएम योगी ने मिलने की इच्छा जताई थी. उन्होंने मिलने के लिए बुलाया तो मैं चला गया.

कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद रहे भाजपा नेता ब्रजभूषण शरण सिंह सोमवार दोपहर बाद सीएम आवास पहुंचे थे. करीब तीन साल बाद बृजभूषण ने सीएम योगी से मुलाकात की, जो कि करीब 1 घंटे तक चली थी. मुलाकात के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण ने कहा था, योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, मुलाकात तो होनी ही चाहिए.

error: Content is protected !!