उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कप्तान नाम के युवक की शादी खूब धूमधाम से हुई. बैंड-बाजे, बारात और मेहमानों से पूरा माहौल गूंज उठा. वैसे तो सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन शादी के बाद पति की पूरी जिंदगी ही बदल गई. यहां की दुल्हन सितारा ने सुहागरात पर पति कप्तान निषाद को चाकू दिखाकर धमकी दी कि अगर मुझे टच भी किया तो 35 टुकड़ों में मिलोगे.
सितारा ने अपने दूल्हे से कहा कि मैं अपने बॉयफ्रेंड अमन की अमानत हूं. इस धमकी से दूल्हा इतना डर गया की हनीमून पर भी नहीं गया. दूल्हा तनाव में आ गया. यह धमकी सिर्फ एक बार नहीं दी गई, बल्कि यह सिलसिला तीन रातों तक चला. पीड़ित पति दहशत और बेइज्जती के साए में बंद कमरे में घुटता रहा.
जब 3 मई को दूल्हे ने यह बात अपनी मां को बताई तो घर में हंगामा शुरू हो गया. दुल्हन ने साफ-साफ कह दिया- मेरा लव अफेयर है. मुझे मेरे बॉयफ्रेंड अमन के पास भेज दो. मामला थाने तक पहुंचा. पंचायत भी हुई. मगर इस बीच दुल्हन आधी रात को घर की दीवार से कूदकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई. अब पति और परिवार वाले थाने के चक्कर काट रहे हैं.
