BPSC ने शिक्षकों के 7000 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग ने स्पेशल स्कूल टीचर के 7279 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें प्राइमरी के कुल 5534 पद और अपर-प्राइमरी के लिए कुल 1745 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई से आरंभ होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जुलाई 2025 हैं.

योग्यता

प्राइमरी टीचर के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं, डीईएलएड या डीईएलएड सर्टिफिकेट या डिप्लाोमा होना चाहिए. अपर-प्राइमरी टीचर के लिए स्नातक, बीएड व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के लिए 750 रुपये, SC/ST/दिव्यांग, आरक्षित और अनारक्षित महिलाओं के लिए 200 रुपये रुपये का आलेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.

error: Content is protected !!