शिमला में दृष्टिहीन संघ का प्रदर्शन, पुलिस ने सड़क को कराया खाली

बैकलॉग कोटे की भर्तियों की मांग को लेकर एक बार फिर से दृष्टिहीन संघ ने सचिवालय के बाहर चक्का जाम किया जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लग गई। हालांकि एक घंटे के चक्का जाम के बाद दृष्टिबाधित को पुलिस ने गाड़ियों में भरकर सड़क को खाली किया। दृष्टिहीन संघ को शिमला में आंदोलन करते हुए 581 दिन हो गए हैं लेकिन सरकार मांगो को अनदेखा कर रही है जिसके चलते दृष्टिबाधित संघ बार-बार सचिवालय के बाहर चक्का जाम कर रहा है।

दृष्टिहीन संघ के सदस्य लक्की ने बताया कि बैक लॉग कोटे की भर्तियां लंबे समय में लटकी है। सरकार से कई दौर की वार्ता के बाद भी परिणाम सकारात्मक नहीं आए जिसके चलते मजबूरजन चक्का जाम करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने भी हर बार आश्वासन दिया लेकिन भर्तियां नहीं हुई और न ही पेंशन बढ़ाई गई। सरकार जबतक बैक लॉग कोटे की भर्तियों को नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा भले ही गिरफ्तारियां क्यों न देनी पड़ी लेकिन आंदोलन चलता रहेगा।

error: Content is protected !!