न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में मंगलवार सुबह लगभग 3 बजे हुए धमाके से इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि इस धमाके में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने थाने में विस्फोट की आवाज सुनी, लेकिन वहां कोई नुकसान नहीं हुआ.
इस बीच जर्मनी स्थित गैंगस्टर जीवन फौजी ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली. अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है. इससे पहले 4 दिसंबर को रात करीब 10 बजे अमृतसर के मजीठा थाने में धमाका हुआ था. हाल ही में अजनाला थाने के बाहर भी एक आईईडी बरामद हुआ था और अमृतसर पुलिस आयुक्तालय के गुरबक्श नगर पुलिस चौकी के अंदर भी धमाका हुआ था.