Delhi National

BJP का पूर्वांचल सम्मान मार्च, केजरीवाल के घर के बाहर किया प्रदर्शन

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही दिल्ली में पूर्वांचल मुद्दा गरमा गया है. बीजेपी ने आज मनोज तिवारी के नेतृत्व में पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस मार्च के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन किया है. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.

बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फर्जी वोटर को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से फर्जी वोटर लाए जा रहे हैं. इस बयान के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के ऊपर बिहार यूपी के लोगों को फर्जी कहने का आरोप लगाया है. बात दें कि दिल्ली में 30 प्रतिशत  के करीब पूर्वांचली वोटर्स हैं जो लगभग 15 सीटों पर सीधे असर रखते हैं. इसलिए दोनों ही पार्टियां पूर्वांचलियों को साधने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.

error: Content is protected !!