न्यूज़ फिल्क्स भारत। विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव में भी वहीं जादू चलेगा जो अभी हाल के चुनाव में हमारा जादू चला था और अब जहां-जहां चुनाव होंगे, वहीं जादू चलेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा बदल दी.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को विकसित भारत की ओर लेकर जाना चाहते हैं और लोग उनके विकसित भारत के साथ चलना चाहते हैं. लोग चाहते हैं कि हमारे प्रदेशों में भी विकास हो, हम भी विकसित भारत का हिस्सा बन सके.
मंत्री विज ने आगे कहा कि कोई और प्रधानमंत्री विकसित भारत के बारे में क्यों नहीं सोच सका, जवाहर लाल नेहरू ने कभी नहीं सोचा, इंदिरा गांधी ने कभी नहीं सोचा, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह ने कभी नहीं बोला. उन्होंने कहा कि केवल पीएम मोदी ने ये सोचा कि हमारे से बाद जो देश आजाद हुए थे वो विकसित हो गए, जो मूलभूत सुविधाएं थीं, वो सारी वहां मिल चुकी हैं.