दिल्ली में बीजेपी को प्रचंड जीत , बीजेपी मुख्यालय पहुंचे PM मोदी

India’s Prime Minister Narendra Modi (C) flashes victory sign as he arrives at the Bharatiya Janata Party (BJP) headquarters to celebrate the party’s win in country’s general election, in New Delhi on June 4, 2024. Modi claimed election victory for his party and its allies on June 4, but the opposition said they had “punished” the ruling party to confound predictions and reduce their parliamentary majority. (Photo by Arun SANKAR / AFP) (Photo by ARUN SANKAR/AFP via Getty Images)

दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है और आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दे रहा है और वह जमकर उत्सव मना रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी भी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं। यहां वह कार्यकर्ताओं और देश को संबोधित करेंगे।

बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। बीजेपी के तमाम बड़े नेता इस वक्त मुख्यालय में मौजूद हैं।

error: Content is protected !!