न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव शुक्रवार की दोपहर एक बजे हुआ. निगम आयुक्त अश्विवनी कुमार ने इसके आदेश जारी किए थे. समिति के एक सदस्य के खाली पड़े पद पर बीजेपी पार्षद सुंदर सिंह तंवर ने जीत दर्ज की है. मतदान अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव की मौजूदगी में हुआ, उन्हें मेयर और डिप्टी मेयर की अनुपस्थिति में पीठासीन अधिकारी बनाया गया था. आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में हिस्सा नहीं लिया.
MCD के सदन में स्थायी समिति के एक सदस्य के खाली पड़े पद पर बीजेपी पार्षद सुंदर सिंह तंवर ने जीत दर्ज की है. उन्हें 115 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिला. चुनाव में 115 पार्षदों ने ही हिस्सा लिया, जबकि सदन में 249 पार्षद हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया.
अब स्थाई समिति में भाजपा को बहुमत प्राप्त हो गया है. समिति के 18 सदस्यों में भाजपा के 10 और आम आदमी पार्टी के 8 सदस्य हैं. समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित दिख रही है. समिति के इन दोनों पदों का चुनाव अगले महीने होने की संभावना है.