छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे शनिवार को आ गए. राज्य के कुल 10 निगम, 49 नगरपालिका और 113 नगर पंचायतों पर 11 फरवरी को चुनाव हुए थे. BJP ने सभी 10 नगर निगम में जीत दर्ज की है. वहीं, 49 नगपालिका परिषदों में से 35 पर भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए हैं. आठ पर कांग्रेस, एक पर आम आदमी पार्टी और पांच पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
वहीं, 114 नगर पंचायतों में भाजपा के 81, कांग्रेस के 22, बसपा के एक और दस निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि मतदाताओं ने पीएम मोदी की गांरटी और अटल विश्वास पत्र पर विश्वास किया है. जनता से किए वादों को शत-प्रतिशत पूरा किया जाएगा.
विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि आज भाजपा और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के लिए ऐतिहासिक दिन है. हम कह सकते हैं कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. यहां के मतदाताओं ने बीजेपी पर भरोसा जताया है.
