न्यूज़ फ्लिक्स भारत। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल की वायनाड सीट से बुधवार को नामांकन भरा। इस दौरान उनका पूरा परिवार मौजूद था। देखा जाये तो ऐसे अवसर पर पूरे परिवार की मौजूदगी होना स्वाभाविक है, लेकिन इस दौरान जिस तरह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का अपमान किया गया वह राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस समय सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें खरगे दरवाजे के बाहर खड़े हैं।
वहीँ नामांकन पत्र के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा ने 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है जिस पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने कहा है कि पूरी संपत्ति की घोषणा नहीं की गयी है। अपने नामांकन पत्र में प्रियंका ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 46.39 लाख रुपये से अधिक की कुल आय भी घोषित की है, जिसमें किराये की आय और बैंकों और अन्य निवेशों से ब्याज शामिल है। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्तियों और देनदारियों का विवरण देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उनके पास 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है .
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “…सवाल है कि प्रियंका वाड्रा की कमाई का स्त्रोत क्या है? प्रियंका वाड्रा की पार्टी भारतीय शेयर मार्केट का शोषण करती है. यह वही वाड्रा परिवार है, जिसने बड़े कारोबारी घरानों के स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया था. क्यों वाड्रा और वाड्रा परिवार में यह पाखंड है.’