Bihar National Politics

तेजस्वी यादव की सभा में PM Modi के खिलाफ अपशब्द, BJP ने जताई आपत्ति

बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की “बिहार अधिकार यात्रा” के समापन पर महुआ में आयोजित सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द सुनाई देने का मामला सामने आया है. जब तेजस्वी यादव मंच से भाषण दे रहे थे, उसी दौरान भीड़ में कुछ लोगों ने पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्द बोले. यह घटना मंच के सामने मौजूद भीड़ के बीच से हुई.

इस घटना को लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी में प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां को गालियां दी गईं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने इसे लोकतंत्र का अपमान बताया और पूछा कि क्या यही विपक्ष की राजनीति है?

हालांकि इस पूरे मामले पर आरजेडी की ओर से सफाई दी गई है. पार्टी नेता मुकेश रौशन ने कहा कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. उनका कहना है कि वीडियो में तेजस्वी यादव के भाषण की असली आवाज नहीं है और बीजेपी इसे तोड़-मरोड़ कर जनता को गुमराह कर रही है. आरजेडी का दावा है कि तेजस्वी का पूरा भाषण उनके फेसबुक पेज पर उपलब्ध है, जिसमें कहीं भी किसी ने पीएम को गाली नहीं दी. पार्टी ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है.

error: Content is protected !!