कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गई पूर्व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी घायल हो गईं हैं. बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी तिब्बत के दारचिन में घोड़े से गिरकर घायल हो गईं. उनकी कमर में चोट आई है. उन्हें रेस्क्यू कर भारत वापस लाया जा रहा है. धारचूला के नाभिढांग से उन्हें हेलीकॉप्टर से देहरादून पहुंचाने की योजना है इसकी तैयारी पिथौरागढ़ प्रशासन ने पूरी कर ली है. ऐसे में साफ है कि अब वह कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी नहीं कर सकेंगी.
बता दें कि मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल का हिस्सा थीं, जिसमें 48 यात्री शामिल हैं. इनमें 14 महिलाएं भी हैं. यह दल 8 जुलाई को दिल्ली से रवाना हुआ था और 14 जुलाई को लिपुलेख दर्रे के रास्ते तिब्बत पहुंचा. वर्तमान में यह समूह तिब्बत में स्थित पवित्र कैलाश पर्वत की परिक्रमा यात्रा पर है.
रविवार सुबह मीनाक्षी लेखी लिपुलेख दर्रे तक पहुंचीं, जहां से उन्हें गूंजी ले जाया जाएगा. मौसम अनुकूल रहने पर उन्हें देहरादून एयरलिफ्ट किया जाएगा, अन्यथा सड़क मार्ग से लाया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि उनकी पीठ में चोट आई है और इसी कारण वह यात्रा बीच में छोड़कर लौट रही हैं.
पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी हाल ही में उत्साह के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पिथौरागढ़ पहुंची थीं. उन्होंने यात्रा दल में शामिल होने को सौभाग्य बताया था. लेकिन तिब्बत में शिवधाम पहुंचने से पहले ही परिक्रमा के दौरान घोड़े से गिरने पर वह घायल हो गईं. उनका मानसरोवर पहुंचने का सपना अधूरा रह गया.
