National Politics Uttar Pradesh

मिल्कीपुर उपचुनाव में BJP को बढ़त, SP के अजीत प्रसाद पीछे

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव हुआ था. आज यानि 8 फरवरी को मतों की गणना शुरू हो गई है. इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी. बता दें कि लोकसभा चुनाव में आयोध्या सीट पर बीजेपी को हार मिलने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट भाजपा के महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

वहीं, मिल्कीपुर उपचुनाव के शुरुआती शुरुआती शुरुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. मतगणना मिल्‍कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में हो रही है. कई राउंड में काउंटिंग होगी और परिणाम दोपहर तक आने की उम्‍मीद है. मिल्कीपुर सीट से वैसे तो 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी अजीत प्रसाद के बीच है. अजीत प्रसाद इस सीट से पूर्व विधायक रहे अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. अब देखना है कि मिल्कीपुर में कमल खिलेगा या फिर साइकिल दौड़ेगी.

error: Content is protected !!