‘भाजपा अपने अंतिम दौर में है’, उपचुनाव में विपक्ष की जीत पर अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चार राज्यों की पांच सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को बधाई दी है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, गुजरात, प. बंगाल, पंजाब, केरल के विधानसभा उपचुनावों में 80% सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ से संबद्ध दलों की जीत बता रही है कि भाजपा अपने अंतिम दौर में है. सभी विजयी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं सकारात्मक-जनसेवी राजनीति के मार्ग पर वचनबद्ध होकर चलने के लिए शुभकामनाएँ! जनता की जागरूकता ही परिवर्तन लाएगी. ’INDIA’ ही इंडिया को आगे ले जाएगा!

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में स्थित कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने जीत दर्ज की. पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी से राज्यसभा के मौजूदा सदस्य संजीव अरोड़ा ने जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र में माकपा के प्रदेश सचिवालय सदस्य एम स्वराज को हराया जीत दर्ज की. वहीं, गुजरात की विसावदर सीट पर आप नेता गोपाल इटालिया ने विजय हासिल की.

error: Content is protected !!