National Politics Uttar Pradesh

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार भाजपा पर हमलावर हैं. अब उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि यूपी की भाजपा सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है. अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश में हर व्यक्ति पर 36,000 रुपये का कर्ज है. राज्य पर कुल 9 लाख करोड़ का कर्ज हो गया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इस बजट में भी बीजेपी सरकार ने 91 हजार करोड़ का कर्ज लिया है.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 2017 तक उत्तर प्रदेश पर 3 लाख करोड़ का कर्ज था, लेकिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पिछले 8 साल में 6 लाख करोड़ रूपये का और कर्ज ले चुकी है. अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को लगातार कर्ज के बोझ से दबा रही है.

वह अपनी गलत आर्थिक नीतियों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था से भी खिलवाड़ कर रही है. यह सब भाजपा सरकार चंद पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए कर रही है. इस सरकार में गरीब और गरीब होता जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी से हर वर्ग परेशान है. किसान, नौजवान, व्यापारी, महिलाएं सभी परेशान हैं. लोगों के हाथ में पैसा नहीं है. जनता की जेबें खाली हैं.”

error: Content is protected !!