Himachal Shimla

हिमाचल में कभी भी बन सकती है भाजपा की सरकार: सुरेश कश्यप

भाजपा की ओर से देशभर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के भी सभी विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. शिमला में आयोजित कार्यक्रम शामिल हुए शिमला लोकसभा से बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल्द और कभी भी भाजपा की सरकार बन सकती है. साथ ही उन्होंने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है और माफिया राज चल रहा है.

शिमला लोकसभा से बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा देशभर के सभी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित कर रही है. हिमाचल में भाजपा के 18 लाख मेंबर हैं और 27 हज़ार सक्रिय सदस्य है. सुरेश कश्यप ने कहा कि आज 13 राज्य में भाजपा की विशुद्ध रूप से सरकार है. हिमाचल प्रदेश में भी जल्द और कभी भी भाजपा की सरकार बन सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार राज्य को कर्ज के भविष्य चल बोझ तले डुबाने में जुटी हुई है प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है और माफिया राज चल रहा है ऐसे में प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि हिमाचल प्रदेश में जल्द भाजपा की सरकार बने.

error: Content is protected !!