Haryana

हरियाणा में तीसरी बार खिला कमल, J&K में कांग्रेस गठबंधन की सरकार

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती अभी भी जारी है। हरियाणा में भाजपा जीत की और अग्रसर है वहीँ जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। हरियाणा की बात करे तो यहां पर भाजपा की हैट्रिक के बाद कांग्रेस के सभी सपने अधूरे होते हुए नजर आ रहे है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा के दिल्ली मुख्यालय में जश्न का माहौल है। पीएम मोदी यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करने हरियाणाआ सकते हैं।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हर चुनाव ऐतिहासिक होता है और कुछ न कुछ सिखा के जाता है. दस साल बाद कश्मीर का चुनाव हुआ. कैसे उसे बेइज्जत किया गया. न सुरक्षा और न रोज़गार का ख़्याल रखा गया. आतंकवाद बढ़ा है. कश्मीरी पंडितों के वादे भुला दिए गए. जम्मू कश्मीर को हम आज भी राज्य ही मानते हैं. इसलिए, कहूंगा कि राज्य के लोगों को बहुत धन्यवाद.

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अपना फैसला सुनाया है। अभी कुछ सीटों के नतीजे आने बाकी हैं, लेकिन इस चीज से कोई इन्कार नहीं कर सकता कि यहां के लोगों ने अगर किसी पार्टी को पसंद किया है तो वो नेशनल कॉन्फ्रेंस है। मैं सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं। मैं अगले 5 साल मेहनत करके गंदेरबल की सेवा करूंगा।

error: Content is protected !!