दुर्गा पूजा अनुदान पर भाजपा का वार, ममता पर धर्म की राजनीति का आरोप’

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सामूहिक दुर्गा पूजा समितियों को ₹1.1 लाख के सरकारी अनुदान की घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ा ऐतराज़ जताया है। पार्टी ने इसे धर्म की राजनीति करार देते हुए राज्य सरकार पर विकास की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

भाजपा की प्रदेश महासचिव और आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्रा पॉल ने शनिवार को ममता सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “सिर्फ मंदिर बनवाना और पूजा के लिए अनुदान देना ही किसी सरकार का उद्देश्य नहीं हो सकता। इससे साफ होता है कि ममता सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं बदल दी हैं। सड़क, शिक्षा और रोजगार जैसे ज़रूरी मुद्दों को छोड़कर सरकार धार्मिक appeasement में लगी हुई है।”

फैशन डिजाइनर से नेता बनीं पॉल ने आगे कहा कि जब एक विशेष समुदाय के लिए पूजा का अनुदान दिया जाएगा, तो अन्य समुदाय भी अब सरकार से अपने धार्मिक स्थलों के लिए सहायता की मांग करेंगे, जैसा कि दीघा के जगन्नाथ मंदिर में हुआ।

उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है, लेकिन उसका ध्यान शिक्षा के विकास, युवाओं को रोजगार देने और हर नागरिक के समग्र उत्थान पर है, न कि धर्म आधारित राजनीति पर।

इस बयान के साथ ही बंगाल में एक बार फिर दुर्गा पूजा और धार्मिक अनुदानों को लेकर राजनीतिक घमासान तेज़ हो गया है।

error: Content is protected !!