National Politics

कांग्रेस की ‘वोट चोरी’ रैली पर बीजेपी ने किया हमला, संबित पात्रा ने साधा निशाना

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘वोट चोरी’ मुद्दे पर महारैली निकाली जाएगी। रैली के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” जैसे नारे लगाए। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पहले संसद में इस मुद्दे पर चर्चा कराने की कोशिश कर चुकी है और अब वही मुद्दा लेकर रैली कर रही है। उन्होंने राहुल गांधी की संसद में दी गई प्रतिक्रिया को सतही बताया और टीशर्ट पहनकर खादी पहनने की तुलना की।

संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी परिवार के खिलाफ कई बार अपशब्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन जनता ने हमेशा कांग्रेस को नकारा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने झूठी कहानी बनाई और गृहमंत्री ने हर बिंदु का विस्तार से जवाब दिया, जिसमें नेहरू से लेकर सोनिया गांधी की नागरिकता तक की बातें शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि जब गृहमंत्री ने घुसपैठियों का जिक्र किया तो कांग्रेस ने विरोध करते हुए वॉकआउट किया। संबित पात्रा ने राहुल गांधी से सवाल किया कि अगर बिहार में गड़बड़ी हुई है तो चुनाव आयोग में शिकायत करें, लेकिन कांग्रेस केवल बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस में सिर्फ मणिशंकर अय्यर ही नहीं हैं, बल्कि पार्टी की राजनीति घुसपैठियों और तुष्टिकरण पर केंद्रित है।

error: Content is protected !!