दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। भाजपा ने शुक्रवार को दावा किया कि दिल्ली की गिरती वायु गुणवत्ता और लोगों को हो रही स्वास्थ्य समस्याओं का कारण आप सरकार की विफल नीतियां हैं। भाजपा ने आप पर सड़कों की मरम्मत और प्रदूषण नियंत्रण में लापरवाही का आरोप लगाया है। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता, विजेंद्र गुप्ता, ने शास्त्री पार्क का दौरा करते हुए कहा कि केजरीवाल और उनकी उत्तराधिकारी आतिशी ने दिवाली से पहले सड़कों की मरम्मत का वादा किया था, जो अभी तक अधूरा है।
भाजपा का दावा: धूल और क्षतिग्रस्त सड़कों से बढ़ रहा प्रदूषण
भाजपा नेता गुप्ता का कहना है कि दिल्ली में क्षतिग्रस्त सड़कों और धूल जैसे स्थानीय प्रदूषण के स्रोतों पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि पटाखों के कारण प्रदूषण में वृद्धि को लेकर राजनीति हो रही है और आप सरकार मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही है। गुप्ता ने कहा, “अगर सड़कों की मरम्मत और सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाए तो प्रदूषण में 50 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है।”
भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का बयान
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पटाखों के कारण प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पिछले चार दिनों के एक्यूआई आंकड़े दिखाते हैं कि स्थानीय प्रदूषण स्रोत और पराली जलाने की घटनाएं प्रदूषण में बढ़ोतरी का असली कारण हैं।
बढ़ता हुआ AQI स्तर चिंताजनक
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिवाली के दिन दिल्ली का औसत एक्यूआई 330 दर्ज किया गया, जो पिछले साल 218 और 2022 में 312 था। शुक्रवार को यह स्तर बढ़कर 362 तक पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। CPCB की एक्यूआई रेटिंग में शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’ और 450 से ऊपर ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी मानी जाती है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और लगातार खराब होती हवा की गुणवत्ता पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं, जबकि प्रदूषण से जनता का स्वास्थ्य खतरे में है।
