National Politics

बीजेपी का आरोप: विदेशी लोकेशन से संचालित अकाउंट्स मिलकर भारत विरोधी नैरेटिव गढ़ रहे हैं

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विदेशों में बैठे लोगों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ नैरेटिव तैयार कर रही है। पात्रा के अनुसार, एक्स प्लेटफॉर्म के लोकेशन फीचर से पता चला कि कई कांग्रेस नेताओं और पार्टी से जुड़े अकाउंट्स भारत के बजाय विदेशी लोकेशन से सक्रिय दिख रहे हैं। उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका से जुड़ा दिखा, महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड से जुड़ा था, जबकि हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड बेस्ड दिखाई दिया।

पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस, राहुल गांधी और वामपंथी समूहों से जुड़े कई इन्फ्लुएंसर्स पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण-पूर्व एशिया से भारत विरोधी एजेंडा चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई विदेशी अकाउंट्स भारत की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने के लिए चुनाव आयोग पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं।

बीजेपी नेता के मुताबिक, विदेशों से तीन प्रमुख नैरेटिव चलाए जा रहे हैं—वोट चोरी का आरोप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमजोर दिखाने का प्रयास (ऑपरेशन सिंदूर), और संघ तथा मोदी पर निरंतर हमले। उन्होंने इसे एक संगठित साजिश बताते हुए कहा कि ऐसे अकाउंट्स भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं और इस पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

error: Content is protected !!