BJP ने टी राजा सिंह का इस्तीफा किया स्वीकार, बयानबाजी को बताया गलत

तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक टी. राजा सिंह का इस्तीफा भारतीय जनता पार्टी ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने 30 जून 2025 को एन. रामचंदर राव को तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के विरोध में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. राजा सिंह ने अपने इस्तीफे में पार्टी नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी और गलत नेतृत्व चयन का आरोप लगाया था.

टी राजा सिंह तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से लगातार विधायक चुने जाते रहे हैं. राजा सिंह ने 2014, 2018 और 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनावों में गोशामहल सीट से जीत हासिल की. राजा सिंह को कट्टर हिंदुत्ववादी नेता के रूप में जाना जाता है. वे गौरक्षा और हिंदू समुदाय के मुद्दों को जोर-शोर से उठाते रहे हैं. कुछ साल पहले पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के कारण उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. इस घटना के बाद बीजेपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था, लेकिन 2023 के चुनाव से पहले उनका निलंबन रद्द कर दिया गया.

error: Content is protected !!