Business

बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1.25 लाख डॉलर पार करते ही निवेशकों में उत्साह

क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के लिए खुशखबरी है क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने रविवार को 1.25 लाख डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया. यह अगस्त में बने पुराने रिकॉर्ड 1,24,480 डॉलर को तोड़ते हुए हासिल किया गया है. इस बढ़ोतरी ने निवेशकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है और कई लोग इस मौके का फायदा उठाते हुए ट्रेडिंग में तेजी लाए हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार, बिटकॉइन की कीमत तेजी से बढ़ रही है क्योंकि बड़े संस्थागत निवेशक अधिक खरीदारी कर रहे हैं और अमेरिका में नियमों में कुछ राहत मिली है. बिटकॉइन लगातार आठवें सत्र में बढ़त पर रहा, जिसमें अमेरिकी शेयर बाजार के हालिया लाभ और बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में बढ़ते निवेश का भी योगदान रहा.

इस तेजी के पीछे डॉलर की कमजोरी भी एक महत्वपूर्ण वजह है. शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर हुआ, जिससे बिटकॉइन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी की मांग बढ़ी. अमेरिकी सरकार के शटडाउन और आर्थिक आंकड़ों की देर से रिलीज़ के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. अमेरिकी सीनेट फंडिंग एक्सटेंशन पास करने में असफल रहा, जिससे शटडाउन लागू हो गया.

क्रिप्टो निवेशक सोशल मीडिया पर अपने मुनाफे का जश्न मना रहे हैं और कह रहे हैं कि बिटकॉइन ने उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं, विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि निवेशकों को इस रैली का लाभ लेने के साथ-साथ बाजार की अस्थिरता को भी ध्यान में रखना चाहिए। 2025 में यह बिटकॉइन के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष माना जा रहा है, लेकिन सतर्कता जरूरी है क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है. बिटकॉइन अब वैश्विक निवेशकों के बीच सबसे लोकप्रिय डिजिटल संपत्ति बन चुका है.

error: Content is protected !!