बिलासपुर के युवक की बद्दी में बाइक चोरी, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पुलिस जिला बद्​दी में चोरियों के मामलों में कमी जरूर आई है, लेकिन अब भी चोरी हुए कई मोटरसाइकिल व सामान को पुलिस नहीं ढूंढ निकाल सकी है। जिला बिलासपुर का एक युवक कुछ समय पहले अपने मोटरसाइकिल पर बद्​दी में रोजगार के जरिए कुछ कमाने के लिए पहुंचा था, लेकिन यहां पहुंचते ही कुछ दिनों के बाद घर के सामने खड़ा उसका 90 हजार का मोटरसाइकिल ही चोरी हो गया। घर के लिए चार पैसे कमाने आया यह युवक अब पिछले पांच माह से परेशान है कि वह किस मुंह से घर वापस जाएगा।

बता दें कि मामला बद्​दी पुलिस थाना क्षेत्र का है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में टोरेंट पार्क के पास घर के सामने अन्य वाहनों के साथ ही युवक शुभम पराशर मूल निवासी बलोह पंचायत, थाना झंडूता जिला बिलासपुर ने अपना मोटरसाइकिल खड़ा किया। जून माह की 28 तारीख को वह कंपनी से रात को घर आया और बाइक को खड़ा करने के बाद सो गया। जब सुबह डयूटी जाने का समय आया तो घर के बाहर से बाइक गायब था।

वहीं, पीड़ित युवक शुभम ने बताया कि उसका स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर एचपी 89-6037 नंबर पिछले पांच माह से गायब है और अब तक कई बार वह पुलिस थाना बद्​दी के चक्कर काट चुका है। पुलिस इस मामले में उसके साथ जरा भी सहयोग नहीं कर रही है। शुभम ने बताया कि वह कई बार पुलिस थाना में इस उम्मीद में गया कि कहीं से कोई खबर मिलेगी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज मिलने के बावजूद भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। पिछले पांच माह से युवक मानसिक परेशानी से जूझ रहा है और पुलिस प्रशासन क्षेत्र में वारदातें कम होने के दावे कर रही है। डीएसपी बद्​दी अभिषेक ने बताया कि वह इस मामले में आईओ से पूरा अपडेट लेंगे और चोरी हुए मोटरसाइकिल को ढूंढने का पूरा प्रयास करेंगे।