बिलासपुर पुलिस ने फिरोजपुर के युवक से पकड़ा 55.6 ग्राम चिट्टा

जिला बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में आज एक ओर कड़ी जुड़ गई है । आज टीम ने इस साल की चिट्टे की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है । टीम ने पंजाब के फिरोजपुर के युवक से 55.6 ग्राम चिट्टा पकड़ा है जोकि जिला में चिट्टे की साल की सबसे बड़ी खेप है । यही नही यह पंजाब से हिमाचल में चिट्टा आपूर्ति करने वाला मुख्य सरगना भी है ।

जानकारी के अनुसार स्पेशल डिटेक्शन टीम ने हेड कॉन्स्टेबल आशु वर्मा की अगुवाई में गत रात्रि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन की टनल नम्बर 2 थापना के पास नाका लगाया हुआ था और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । वहीं यह स्मगलर युवक टीम को चकमा देने के प्रयास से पैदल ही सड़क पर जा रहा था ताकि वह चिट्टे की खेप तय समय पर तय ठिकाने पर पहुंचा सके लेकिन टीम ने इस युवक को नाके पर रोक लिया और जब इसकी तलाशी ली तो इसके कब्जे से चिट्टे की 55.6 ग्राम की खेप बरामद हुई ।

टीम ने कार्रवाई करते हुए युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करने के बाद सुबह के समय पुलिस थाना स्वारघाट की टीम को आगामी कार्रवाई के लिए सौंप दिया है । युवक की पहचान अमन उम्र 23 साल पुत्र बाबू लाल निवासी मकान नम्बर 41 कुम्हार मंडी फिरोजपुर कैंट पंजाब के रूप में हुई है ।

error: Content is protected !!