किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर कैंची मोड़ टनल नंबर एक के पास साइड में खड़े ट्रक में आग लगने से ट्रक जलकर राख हो गया है। बीती रात कैचीमोड में गाडी ट्राला नम्बर HP62A6196 में आग लग गई। जिसे फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाडी चालक योगराज पुत्र मंगल दास गांव खुराणी, डाकघर स्वारघाट तहसील श्री नयना देवी जी जिला बिलासपुर ने बताया कि वह ट्रक नम्बर एचपी 62ए6196 कों दाड़लाघाट अम्बुजा सीमेंट कम्पनी से शाम छः बजे कलींकर लोड करके घनौली पंजाब के लिए निकला था। रात करीब 10 बजे अपनी गाडी कैचीमोड में फोरलेन की साइड में खडी करके अपने घर को चला गया। रात करीब सवा ग्यारह बजे दूसरे गाडी चालक ने फोन करके बताया कि उसकी गाडी में आग लगी है।
ट्रक चालक ने बताया कि यह आग गाडी में गर्म कलींकर लोड होने के कारण लगी है। इस आगजनी से इसकी गाड़ी का कैबिन पूरी तरह जल चुका है। यह गाड़ी कैलाश चन्द पुत्र परमानंद निवासी नौणी के नाम पर है। उसने भी यह कहा कि आग गाड़ी में गर्म कलींकर लोड होने के कारण लगी है। इसके अलावा किसी ने आगजनी के सन्दर्भ में कोई शक जाहिर नहीं किया है। इस संदर्भ में पुलिस थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
