बिहार के नालंदा जिले में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर गांव पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. दोनों नेता हाल ही में संदिग्ध हालात में हुई 9 लोगों की मौत के बाद शोक संतप्त परिवारों से मिलने गांव पहुंचे थे.
ग्रामीणों में गुस्सा इस कदर था कि नेताओं को देखते ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया और उन्हें जान बचाकर करीब 1 किलोमीटर तक भागना पड़ा. इस हमले में उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया, जिससे कई लोगों की जान चली गई. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
हालांकि JDU के जिला प्रवक्ता धनंजय देव ने हमले की बात से इनकार किया और कहा कि लोग स्थानीय विधायक के रवैये से नाराज थे. इसी दौरान किसी असामाजिक तत्व द्वारा फेंकी गई ईंट से मंत्री के स्कॉट में तैनात एक जवान घायल हो गया। मामले की जांच जारी है.
