जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में हजारों समर्थकों बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में विधानसभा का घेराव करने निकले थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें चितकोहरा गोलंबर के पास ही रोक दिया. इतना ही नहीं, समर्थकों पर लाठीचार्ज भी किया गया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच खूब धक्का-मुक्की भी हुई. प्रशांत किशोर इस दौरान पूरी तरह से आक्रामक दिखे.
प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार मिलने से इनकार कर रही है, और जब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि हमसे नहीं मिलता, हम यहीं बैठे रहेंगे. लड़ाई अभी शुरू हुई है. अभी तीन महीने बाकी हैं. बिहार की जनता बदलाव चाहती है और भ्रष्टाचारियों को हटाना चाहती है. वे विधानसभा में और पुलिस के पीछे नहीं छिप सकते. हम उन्हें ऐसा जवाब देंगे कि पूरा बिहार देखेगा. हम बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उनके घर में घेर लेंगे, और पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी.
