बिहार विधानसभा में विपक्ष ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर आज विधानसभा में जोरदार प्रदर्शन किया. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी विधायक प्रदर्शन करते हुए वेल तक पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने सदन में रिपोर्टर टेबल पलट दिया. इस दौरान एक मार्शल को चोट भी लगी. मार्शल ने पूर्व मंत्री और राजद विधायक सुरेंद्र राम को सदन में उठाकर पटक दिया.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में SIR पर विशेष बहस की मांग की है. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी इसी को लेकर थी. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान सभी विपक्षी विधायकों से बार-बार शांति बनाए रखने के लिए अपील की. हंगामे के बीच ही विधानसभा की कार्यवाही भी चलती रही और छह विधेयक भी पारित हो गए.
