Bihar National Politics

बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति, आज तेजस्वी के घर बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. राज्य की राजनीति दो बड़े गठबंधनों—एनडीए और महागठबंधन (INDIA गठबंधन)—के इर्द-गिर्द घूम रही है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बीते एक सप्ताह से लगातार बैठकों का दौर जारी है, और अब सूत्रों के मुताबिक पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर लगभग सहमति बन चुकी है. संभावित फॉर्मूले के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 130 से 135 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस 55 से 58 सीटों पर दावेदारी कर सकती है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को 14 से 18 सीटों का ऑफर दिया गया है. उधर, लेफ्ट पार्टियों को 30 से 35 सीटें मिलने की संभावना है.

आज शाम तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास पर महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की एक निर्णायक बैठक होने जा रही है. बैठक में VIP प्रमुख मुकेश सहनी की डिप्टी सीएम पद की दावेदारी, लेफ्ट की सीटों को लेकर मांग, और कांग्रेस की कुछ विवादित सीटों पर आपत्ति जैसे मुद्दों पर मंथन होगा. बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी को 16 सीटों का ऑफर मिला है, लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं हैं. महागठबंधन के नेताओं को भरोसा है कि इन सभी मुद्दों पर जल्द सहमति बन जाएगी और गठबंधन एकजुट होकर NDA को चुनौती देगा.

error: Content is protected !!