बिहार के भोजपुर में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय उस समय अखाड़ा बन गया जब दो गुटों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद मारपीट हो गई. इस दौरान पूर्व एमएलसी अजय सिंह और उपेंद्र मुखिया गुट आमने-सामने आ गए. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कांग्रेस नेता मारपीट करते दिख रहे हैं. दरअसल, INC के सचिव और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी छत्तीसगढ़ के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव आज भोजपुर पहुंचे थे.
देवेंद्र यादव के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत कार्यक्रम रखा गया था. जैसे ही विधायक देवेंद्र यादव कांग्रेस ऑफिस पहुंचे, कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारेबाजी करने लगे. इसी दौरान भीड़ में शामिल दो पक्षों में तू-तू मैं-मैं होने लगी, जो हाथापाई तक पहुंच गई. वीडियो में उनकी हाथापाई साफ देखी जा सकती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद और मारपीट का ये वीडियो हैरान कर देने वाला है. इस मारपीट के दौरान पूर्व एमएलसी अजय सिंह गुट के कार्यकर्ता का सिर फट गया. कांग्रेस कार्यालय में हुई इस घटना ने पार्टी के भीतर की पोल खोलकर रख दी है.
