छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 31 नक्सली

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने सबसे बड़े नक्सल विरोधी ऑपरेशन को अंजाम दिया है. दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है. सभी नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं. आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर थुलथुली और नेंदूर के आसपास नक्सलियों का एक बड़ा समूह मौजूद है. इसकी सूचना मिलते ही डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू की.

सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया था. जिससे वे भागने में असफल रहे. मुठभेड़ के बाद सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए, हालांकि कुछ घायल नक्सली भागने में सफल रहे. मौके से एलएमजी राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, कैलिबर.303 राइफल और अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा नक्सली हमले में घायल जवान से मिलने नारायणा हॉस्पिटल पहुंचे. डिप्टी सीएम ने घायल जवान से उनका हालचाल जानने के साथ घटना की जानकारी भी ली. उन्होंने कहा कि आज का नक्सल आपरेशन कांकेर से भी बहुत बड़ी संख्या में एके-47, एसएलआर बरामद हुए है. क्षेत्र में नक्सलियों की कमर टूट गई है.

शुक्रवार की देर रात सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ शुरू हुई हमारी लड़ाई अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी. 6 महीने पहले कांकेर में 29 नक्सली मारे गए थे. बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने से लेकर अब तक नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा ऑपरेशन है. इस साल में अब तक 188 नक्सली मारे जा चुके हैं.