पहलगाम हमले में बड़ी सफलता, आतंकियों को पनाह देने वाले 2 लोग गिरफ्तार

पहलगाम आतंकी हमले के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के हाथ बड़ी सफलता लगी है. एनआईए ने रविवार को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को पनाह देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों आरोपियों की पहचान परवेज अहमद और बशीर अहमद के रूप में हुई है. बता दें कि दोनों आरोपी पहलगाम के रहने वाले हैं.

एनआईए ने अपने बयान में जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम के बटकोट के परवेज अहमद जोथर और पहलगाम के हिल पार्क के बशीर अहमद जोथर ने हमले में शामिल 3 आतंकवादियों की पहचान का खुलासा किया है. दोनों ने ये भी जानकारी दी कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकी, लश्कर ए तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे.

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. हमलावरों ने धर्म पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया, जिसमें 26 लोग मारे गए और 17 घायल हुए. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा और द रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली. भारत ने तुरंत इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद करार दिया.

error: Content is protected !!