Haryana Uttar Pradesh

फरीदाबाद में सीएम योगी का बड़ा बयान: “धारा 370 हटने का असर, मौलवी भी कह रहे हैं ‘राम-राम’”

हरियाणा के फरीदाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने का प्रभाव अब साफ दिखने लगा है, यहां तक कि मौलवी भी ‘राम-राम’ कहकर अभिवादन करने लगे हैं। सीएम योगी ने अपनी हालिया जम्मू-कश्मीर यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें एक मौलवी ने ‘राम-राम’ कहकर चौंका दिया।

योगी ने बताया, “जब मैं जम्मू में था, हवाई अड्डे पर जाते समय एक व्यक्ति ने ‘साहब राम-राम’ कहा, पहले मैंने ध्यान नहीं दिया, फिर दोबारा उसी व्यक्ति ने ‘योगी साहब राम-राम’ कहा। जब मैंने देखा, वह एक मौलवी था। यह सुनकर मैं हैरान रह गया और समझ गया कि यह धारा 370 हटने का असर है।”

‘भारत को कोसने वाले अब कह रहे हैं राम-राम’

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, “जो लोग पहले भारत की संप्रभुता को चुनौती देते थे, वे अब ‘राम-राम’ कहने लगे हैं। आने वाले समय में, भारत की सड़कों पर लोग ‘हरे राम हरे कृष्ण’ गाते दिखाई देंगे। बीजेपी का मजबूत होना देश के विकास के लिए जरूरी है।”

विकसित भारत के लिए बीजेपी आवश्यक: सीएम योगी

सीएम योगी ने अपने भाषण में बीजेपी की उपलब्धियों पर जोर दिया और कहा कि जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां सुरक्षा, सुशासन और विकास है। उन्होंने हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में यहां डबल इंजन की सरकार ने विकास और सुशासन का मॉडल प्रस्तुत किया है।

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, “देश में आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद और भ्रष्टाचार की जड़ें कांग्रेस की देन हैं। परिवारवाद और भाई-भतीजावाद जैसी प्रवृत्तियों को फैलाने का कार्य भी कांग्रेस ने किया। ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी का सशक्त होना बेहद आवश्यक है।”

error: Content is protected !!