Haryana National

मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बॉयफ्रेंड ने इस वजह से की हत्या

हरियाणा के बहुचर्चित मॉडल शीतल हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हरियाणा पुलिस के मुताबिक मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी से ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी शादी की बात छुपाई थी. जब इसकी जानकारी शीतल को लगी तो उससे दूरी बनानी शुरू कर दी. इसी दौरान शीतल ने विशाल नामक दूसरे लड़के से सगाई कर ली. शीतल ने अपने हाथ पर विशाल नाम का टैटू भी गुदवाया था. इससे सुनील नाराज हो गया. वह इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाय़ा और प्री शीतल की छाती-गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ कई हमले कर उसकी जान ले ली.

पानीपत के SP भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी सुनील पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. शुरुआती पूछताछ में उसने कबूल लिया कि चाकू मारकर मॉडल की हत्या की. इसके बाद डेडबॉडी नहर में फेंक दी. फिर खुद को बचाने के लिए कार समेत नहर में कूदने की प्लानिंग रची. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

error: Content is protected !!