National

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 5 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है. यहां 20,000 से अधिक जवानों ने 1000 से से अधिक नक्सलियों को घेर लिया. छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन में लगभग 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया है.

यह अभियान 48 घंटे से अधिक समय से चल रहा है, तथा शीर्ष नक्सली नेताओं की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू किया गया था, जिनमें मोस्ट वांटेड कमांडर हिडमा और बटालियन प्रमुख देवा भी शामिल थे.

बता दें कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी इकाइयों के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसके विशिष्ट कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) सहित विभिन्न इकाइयों के सुरक्षाकर्मी इस अभियान में शामिल हैं.

error: Content is protected !!