सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, पढ़िए

राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जहां दिल्ली में सोना एक लाख रुपए से नीचे आ गया है. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम भी रिकॉर्ड लेवल से नीचे आ गए हैं. जानकारों की मानें तो अमेरिका की उसके ट्रेडिंग पार्टनर्स के साथ डील होने से टैरिफ टेंशन में कमी देखने को मिली है. जिसकी वजह से निवेशकों का ध्यान गोल्ड और सिल्वर से हटता हुआ दिखाई. वैसे डॉलर इंडेक्स की गिरावट ने गोल्ड की तेज गिरावट को थोड़ा धीमा जरूर किया. आने वाले दिनों में फेड और अमेरिका के इकोनॉमिक डेटा गोल्ड की कीमतों को तय करेंगे.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 1,400 रुपए टूटकर 99,620 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई. 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड बुधवार को 1,01,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी में, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड गुरुवार को 1,200 रुपए गिरकर 99,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले सत्र में यह 1,00,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

error: Content is protected !!