कुवैत में अवैध शराब कारोबार का बड़ा खुलासा, 67 गिरफ्तार, भारतीय भी शामिल

कुवैत में अवैध शराब उत्पादन और बिक्री के मामले में 67 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें भारतीय, बांग्लादेशी और नेपाली नागरिक भी शामिल हैं। इस अभियान का नेतृत्व कुवैत के फर्स्ट डिप्टी प्रधानमंत्री शेख फहाद यूसुफ साउद अल-सबाह ने किया।

जाँच में पता चला कि शहर में कुल छह अवैध शराब फैक्ट्रियां चल रही थीं। इसके अलावा चार और फैक्ट्रियां, जो आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित हो रही थीं, तुरंत बंद कर दी गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की कि 9 अगस्त से अब तक मेथनॉल मिलाई शराब के सेवन से 63 लोग शराब विषाक्तता के शिकार हुए हैं।

पीड़ितों में 31 वर्षीय भारतीय प्रवासी सचिन भी शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार, 51 लोगों को तत्काल डायलिसिस की जरूरत पड़ी, 21 लोगों ने अपनी दृष्टि खो दी, और 31 को कृत्रिम श्वसन यंत्र पर रखा गया। कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

विशेष जांच टीम ने पीड़ितों को स्थानीय शराब खरीदने तक का पता लगाया, जो जलीब अल-शुईख इलाके में तैयार की गई थी। इस खुलासे ने कुवैत में चल रहे अवैध शराब कारोबार का पर्दाफाश किया, जिसमें भारतीय, बांग्लादेशी और नेपाली नागरिकों की जान भी गई।

कुवैत की यह कार्रवाई शेख फहाद यूसुफ साउद अल-सबाह की निगरानी में अपराध गतिविधियों से निपटने की लगातार कोशिशों का हिस्सा है।

error: Content is protected !!