महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, देसी गाय को दिया ‘राज्माता’ की दर्जा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार ने गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया है. महायुति सरकार की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया है. सोमवार को कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया. सरकार ने कहा, ‘वैदिक काल से भारतीय संस्कृति में देसी गाय की स्थिति, मानव आहार में देसी गाय के दूध की उपयोगिता, आयुर्वेद चिकित्सा, पंचगव्य उपचार पद्धति तथा जैविक कृषि प्रणालियों में देसी गाय के गोबर एवं गोमूत्र के महत्वपूर्ण स्थान को ध्यान में रखते हुए, देसी गायों को अब से “राज्यमाता गोमाता” घोषित करने की मंजूरी दी गई.

महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में सोमवार को देसी गायों के पालन-पोषण के लिए 50 रुपये प्रतिदिन की सब्सिडी योजना लागू करने का निर्णय लिया गया, क्योंकि गोशालाएं अपनी कम आय के कारण इसे वहन नहीं कर सकती थीं, इसलिए उन्हें मज़बूत करने का निर्णय लिया गया.

राज्य के कृषि, डेरी विकास, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इस कदम के पीछे अन्य कारकों में मानव पोषण में देशी गाय के दूध का महत्व, आयुर्वेदिक एवं पंचगव्य उपचार के लिए उपयोग और जैविक खेती में गाय के गोबर से बने खाद का इस्तेमाल शामिल है.  यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव जल्द होने की संभावना है.