बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 50% कर्मचारी करेंगे घर से काम

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। राष्ट्रीय राजाधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कम करने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. सरकार द्वारा कई फैसले लिए जा रहे हैं, ऐसे में दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. जिसकी जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देते हुए लिखा, प्रदुषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ़्तरो में वर्क फ्रॉम होम का लिया निर्णय. 50% कर्मचारी करेंगे घर से काम.. इसके इम्पलिमेंटेशन के लिए सचिवालय में आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ होगी बैठक.

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में AQI लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में 12 तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन क्लासेज लगाने का निर्णय लिया है.