Uttar Pradesh

कानपुर में बड़ी साजिश नाकाम: रेल की पटरी पर मिला सिलेंडर, मालगाड़ी चालक की सतर्कता से टला हादसा

कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई, जब प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक गैस सिलेंडर पाया गया। मालगाड़ी के लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया, जिसने समय रहते आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों को तुरंत सूचित किया, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि पटरी पर रखा गया सिलेंडर खाली था।

कानपुर पूर्व के पुलिस उपायुक्त (DCP) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि 5 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर पटरी पर रखा गया था। सिलेंडर को हटाने के बाद मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। खोजी कुत्तों और फोरेंसिक विशेषज्ञों की सहायता से सबूत जुटाए जा रहे हैं।

यह तीसरी घटना है जब लगभग एक महीने के भीतर रेलवे सेवा को बाधित करने की कोशिश की गई है। इससे पहले भी प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस और कानपुर-कासगंज रेल मार्ग पर सिलेंडर रखकर रेलगाड़ियों को पटरी से उतारने का प्रयास किया गया था। इन मामलों में भी जांच जारी है।

रेलवे और पुलिस विभाग इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की योजना बना रहे हैं।

error: Content is protected !!