टाटा मोटर्स में बड़ा बदलाव: शैलेष चंद्रा होंगे नए CEO, 1 अक्टूबर से संभालेंगे कमान

टाटा मोटर्स के नेतृत्व में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. कंपनी ने शुक्रवार को शैलेष चंद्रा को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की. वह 1 अक्टूबर 2025 से पदभार संभालेंगे और उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. वर्तमान में शैलेष चंद्रा पैसेंजर व्हीकल्स और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस के ज्वाइंट एमडी हैं और भविष्य में भी EV बिजनेस में उनकी भूमिका जारी रहेगी. इसके साथ ही, कंपनी ने धिमन गुप्ता को अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बनाया है. यह लीडरशिप बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब टाटा मोटर्स की ब्रिटिश इकाई जागुआर लैंड रोवर कई कारोबारी चुनौतियों से जूझ रही है.

गिरीश वाघ को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ के तौर पर नियुक्त किया गया है. यह इकाई कंपनी के कॉमर्शियल वाहन कारोबार को संभालेगी और उनकी नियुक्ति भी 1 अक्टूबर से प्रभाव में आएगी. इसके अलावा, सुधा कृष्णन को कंपनी की बोर्ड में गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल पांच साल का होगा. शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के शेयर शुक्रवार को 1% की बढ़त के साथ ₹673 पर बंद हुए, हालांकि बीते एक साल में इसमें करीब 32% की गिरावट देखी गई है.

error: Content is protected !!