मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बड़ा मामला: सरकारी स्कूल हॉस्टल से एक साथ 5 छात्राएं लापता

उमरिया (मध्य प्रदेश)। जिले के गिंजरी इलाके स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स हॉस्टल से कक्षा 8 की पांच छात्राओं के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।

हॉस्टल की सहायक वार्डन सारिका शर्मा के अनुसार, छात्राएं शनिवार रात जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इसके बाद उन्होंने खाना खाया और सोने चली गईं, लेकिन रविवार सुबह 8 बजे नाश्ते के समय वे हॉस्टल में मौजूद नहीं थीं।

जिला पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि जांच के दौरान एक छात्रा की नोटबुक से लिखा हुआ नोट मिला है। इसमें लिखा है – “मैं कुछ बनना चाहती हूं, मैं कमाना और खाना चाहती हूं, इसलिए मैं जा रही हूं।” पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

लापता छात्राओं के परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हॉस्टल का गेट टूटा हुआ था, चारदीवारी नहीं थी और सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े थे।

error: Content is protected !!