आईसीसी ने एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए ‘नो हैंडशेक’ विवाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग को ठुकरा दिया है. पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने इसे मानने से इनकार कर दिया है. यह फैसला पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है, खासकर भारत से मिली हार के बाद.
पाकिस्तान बोर्ड का आरोप था कि पायकॉफ्ट ने टॉस के समय पाक कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने को कहा था. PCB ने इसे भारतीय टीम के इशारे पर किया गया कदम बताया था. हालांकि, ICC ने इस आरोप को गलत ठहराते हुए कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के अधिकारियों ने पहले ही पायकॉफ्ट को निर्देश दिया था कि टॉस के दौरान हैंडशेक नहीं होगा. इसलिए यह निर्णय भारत की ओर से नहीं लिया गया.
14 सितंबर को दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान और टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था. मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ी मैदान पर नहीं आए और ड्रेसिंग रूम का रास्ता बंद कर दिया. पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी देर तक उनका इंतजार करते रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और विवाद ने तूल पकड़ा था. ICC के फैसले से अब इस विवाद को शांत करने की उम्मीद बढ़ गई है.


