मंत्री कपिल मिश्रा को बड़ा झटका, कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए सांप्रदायिक दंगों के मामले में एवेन्यू कोर्ट ने कपिल मिश्रा की कथित भूमिका की जांच को लेकर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि एवेन्यू कोर्ट ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में कथित भूमिका के संबंध में दिल्ली सरकार में कानून मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ आगे की जांच के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अर्जी मंजूर कर ली है. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा पेश की गई सामग्री के आधार पर उनकी मौजूदगी कर्दम पुरी इलाके में थी और एक संज्ञेय अपराध पाया गया है जिसकी जांच की जानी चाहिए.’

वहीं, कोर्ट के आदेश पर आम आदमी पार्टी नेता प्रियंका ककक्ड़ ने कहा कि BJP नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली दंगे भड़काए, जिसकी वजह से लोगों की जान गई, उनके मकान और दुकानें जली. बीजेपी द्वारा इन्हें बचाने की अनगिनत कोशिशों के बाद भी, अदालत ने पाया कि कपिल मिश्रा दंगों के दौरान मौजूद थे और उस पर आगे की जांच की जानी चाहिए. अब कपिल मिश्रा कैबिनेट मंत्री बने रहने के लायक नहीं है. दिल्ली पुलिस को इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालना चाहिए. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे. इस दंगे में 53 लोग मारे गए थे, जबकि 200 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे.

error: Content is protected !!